ग्लेन मैक्सवेल का धमाका, सिर्फ 31 गेंद पर जड़े 70 रन, छक्के बरसाकर तोड़ डालीं स्टेडियम की कुर्सियां
NZ vs AUS 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 70 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम के एक ओवर में 28 रन बनाए. आईसीसी ने भी मैक्सवेल के विस्फोटक पारी का वीडियो शेयर किया है. मैक्सवेल की धमाकेदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 208 रन बनाए. मैक्सवेल के अलावा जोश फिलिप ने 27 गेंद पर 43 रन और कप्तान फिंच ने 44 गेंद पर 69 रन बनाए. मैक्सवेल ने केवल 25 गेंद पर ही अपना अर्धशतक जमा दिया था. लेकिन मैच में फैन्स का सबसे ज्यादा मनोरंजन मैक्सवेल ने किया.
Glenn Maxwell's entered demolition mode in Wellington! #NZvAUS pic.twitter.com/LEWlDFWW6R
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 3, 2021
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में जेम्स नीशम के ओवर में विस्फोटक मैक्सवेल ने 28 रन बनाए जिसमें हर एक गेंद पर उन्होंने बाउंड्री जड़े. पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर गेंदबाज की लेंथ बिगाड़ दी. मैक्सवेल की धुआंधार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया 208 रन पर पहुंचने में सफल रहा. मैक्सवेल ने 225.81 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाल मचा दिया.
Glenn Maxwell Effect 🔥 pic.twitter.com/CReOPiVMUa
— Aqeel (@AqeelViews) March 3, 2021
मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आए तो शुरूआत धीमी की थी. लेकिन उनका शांत रहना किसी आंधी का ही संकेत था. राइड हैंड बल्लेबाज ने पहले 11 गेंद पर केवल 10 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद आखिरी के 20 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 60 रन ठोककर धमाल मचा दिया. मैच के दौरान मैक्सवेल ने कई बेहतरीन शॉट खेले, यहां तक कि उनके द्वारा मारे गए शॉट से दर्शक दीर्घा में लगे कुर्सियां भी टूट गई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल की बल्लेबाजी से हुए नुकसान का भी जिक्र किया है.
The last off Maxwell's five big sixes! #NZvAUS pic.twitter.com/jIgeVr4t91
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 3, 2021
💥 70 runs from 31 balls
💥 Eight fours and five sixesAn action-packed knock from Glenn Maxwell 🔥#NZvAUS | https://t.co/SauGpoGf1Fpic.twitter.com/yGseEwdnHd
— ICC (@ICC) March 3, 2021
बता दें कि इस बार के आईपीएल ऑक्शन में मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है. मैक्सवेल का फॉर्म काफी कमाल का है. ऐसे में आरसीबी के फैन्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि विस्फोटक बल्लेबाज लगातार रन बना रहा है. पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था.