गुदगुदाते जोक्स: जीजू से बोली साली- अगर मैं आपके गालों को चूम लूँ तो आप..
हँसना हम इंसानों की एक अहम जरूरत है. हर रोज़ अपने काम काजों में व्यस्त रह कर हम खुशियों से दूर होते जा रहे हैं. अपनों के साथ वक़्त बिताना तो दूर हम अब ठीक से आखिरी बार हँसे कब थे? यह भी शायद हमे याद नहीं होगा. जहाँ एक तरफ दुनिया चाँद पर पहुँच चुकी है और कामयाबी के लिए नए नए रास्ते तलाश रही है, वहीँ दूसरी और आम इंसान अपने काम काज और सोशल मीडिया के बीच सिमट के रह गया है. रिश्तों में हंसी मजाक ना हो तो जिंदगी फींकी लगने लगती है. ऐसे में जीजा साली के रिश्ते की अपनी ही अलग बात है. कभी जीजा अपनी साली के साथ हंसी मजाक करता है तो कहीं साली अपने जीजू के साथ पंगे लेकर पूरे घर में खुशियाँ लाती है.
आज हम आपके लिए जीजा साली और अन्य हंसी से भरपूर चुटकलें लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ कर आपका पेट हँसते हँसते लोट पॉट हो जाएगा.
आँख लग गई थी
अध्यापक: रामू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे?
रामू: सर मैं कल मैं गिर गया था और लग गई थी.
अध्यापक: तुम कहाँ गिरे और कहाँ लगी थी रामू?
रामू: सर मैं बिस्तर पर गिर गया था और आँख लग गई थी.
गालों को चूम लूँ क्या?
साली: जीजू अगर मैं आपके गालों को चूम लूँ तो आप क्या करोगे?
जीजा: मैं तो तुरंत निर्मल बाबा के पास जाऊंगा.
साली? वो क्यों जीजू?
जीजा: वहां जाकर बोलूँगा कि कृपा आनी शुरू हो गई है बाबा!
लड़कियां पराया धन है
जीजा: लड़कियां पराया धन होती हैं,
तो लड़के क्या हैं?
साली: लड़के एक नंबर के चोर होते हैं,
जिनकी नजर हमेशा पराये धन पर टिकी रहती है.
मैं नहीं दिखी आपको
जीजा: मैं अपने समय का सबसे बड़ा मुर्ख था.
साली: क्यों?
जीजा: मैंने तुमारी बहन से शादी जो की थी.
साली: फिर तो आप महामूर्ख हो जो बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी.
कौनसा रंग लगाऊ?
जीजा: मैं इस होली पर तुम्हे कौनसा रंग लगाऊ?
हरा, लाल, पीला या नीला?
साली: जीजा जी कोई भी रंग लगा लो,
मगर मुंह काला मत करना.
शादी के उम्र
साली- जीजा जी Government ने वोटिंग उम्र 18 साल
और शादी के उम्र 21 साल क्यों रखा है ??
जीजा- Government को पता है देश संभाल ना
आसान है, लेकिन बीबी को नहीं
संता की साली
साली: संता जीजू आप क्या कर रहे हो?
संता: मख्खियाँ मार रहा हूँ.
साली: अभी तक कितनी मारी?
संता: 3 मेल और 2 फीमेल
साली: आपको कैसे पता कौन मेल था कौन फीमेल?
संता: तीन शराब की बोतल पर बैठी थी बाकी दो फोन पर.
ऐजी सुनिए ना
पप्पू की साली अपनी बहन से: दीदी
आप जीजू को AG कह कर क्यूँ बुलाती हो?
दीदी: अरे बहन मैं सभ्य नारी हूँ ना,
सबके सामने उन्हें अरे गधे नहीं बोल सकती.
इसलिए शॉर्टकट में ऐजी बोल कर काम चला लेती हूँ.
लोफ्फर या ऑफर
साली: जीजा जी लोफ्फ़र और ऑफर में क्या अंतर होता है?
जीजा: तुम मुझे i love you बोलो तो मेरे लिए ऑफर होगा.
मगर मैं तुम्हे आई लव यू बोलूँगा तो लोफ्फ़र बोलोगी.
भगवान का शुक्र है!
पप्पू घूमने के लिए घर से बाहर जा रहा था.
रास्ते में उस पर एक चिड़िया ने बीठ कर दी.
पप्पू: भगवान का लाख लाख शुक्र है,
कि उसने गाय और भैंसों को उड़ना नहीं सिखाया.