उत्तर प्रदेश
खास मौका : 10 रुपये में आज देखिए मल्टीप्लेक्स में फिल्म, जानें कहां कौन सी है लगी?
लखनऊ में फिल्म के शाैकीनाें के लिए अच्छी खबर है। 26 जनवरी यानी आज गणतंत्र दिवस पर आप मल्टीप्लेक्स में महज दस रुपये में फिल्म देख सकेंगे। इसके लिए लखनऊ में 13 सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में महज दस रुपये में फिल्म दिखाई जाएगी।
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार गणतंत्र दिवस पर लखनऊ ( Lucknow Cinema ) के सिनेमाघरों में देशभक्ति पर आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्माें काे लाेग महज दस रुपये का टिकट ( movie ticket ) खरीदकर देख सकेंगे। खास बात यह है कि सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि मल्टीप्लेक्स में भी महज दस रुपये में ही फिल्म देख सकेंगे।
इन सिनेमाहॉल में देख सकेंगे दस रुपये में फिल्म
- रिवर साइड मॉल गाेमतीनगर में देख सकेंगे फिल्म राजी
- पीवीआर आलमबाग में देख सकेंगे द सर्जिकल स्ट्राइक
- फैजाबाद राेड स्थित मल्टीप्लेक्स में देख सकेंगे मिशन मंगल
- सैय्यद पथ मल्टीप्लेक्स में देख सकेंगे मिशन मंगल
- रायबरेली राेड स्थित पीवीआर में देख सकेंगे फिल्म राजी
- सहारागंज मॉल के पीवीआर में देख सकेंगे द सर्जिकल स्ट्राइक
- पीवीआर सिंगापुर मॉल गाेमती नगर में देख सकेंगे द सर्जिकल स्ट्राइक
- उमराव स्थित पीवीआर में देख सकेंगे फिल्म राजी
- वेव मल्टीप्लेक्स गाेमती नगर में देख सकेंगे द सर्जिकल स्ट्राइक
- अवध सैंटर गाेमतीनगर के पीवीआर में देख सकेंगे द सर्जिकल स्ट्राइक
- पीवीआर साहू हजरतगंज में देख सकेंगे द सर्जिकल स्ट्राइक
- नावल्टी सिनेमा लाल बाग में देख सकेंगे द सर्जिकल स्ट्राइक
- फन मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर में देख सकेंगे फिल्म राजी