क्रिस गेल ने एक मैच में लगाए सबसे अधिक छक्के, एबी डिविलियर्स ने भी मारी बाजी
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। इस टी20 लीग के लिए खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। फटाफट क्रिकेट में चौकों और छक्कों की खूब बारिश होती है। हार्ड हिटर खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है।
आइए जानते हैं आईपीएल के 13 साल के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे अधिक सिक्स जड़ने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में:-
पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 छक्के जड़ गेल हैं पहले नंबर पर
ब्रैंडन मैक्कुलम ने बैंगलोर के खिलाफ खेली थी धांसू पारी
गेल ने दिल्ली के खिलाफ एक मैच में जड़े 13 छक्के
बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 2012 में 62 गेंदों पर 128 रन ठोके थे। गेल ने इस दौरान 13 छक्के और 7 चौके लगाए थे।
गेल का पंजाब के खिलाफ धमाका
एबी डिविलियर्स एक पारी में जड़ चुके हैं 12 छक्के
आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ साल 2016 में 52 गेंदों पर 12 छक्कों की मदद से 129 रन की पारी खेली थी। एबीडी ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 229 रन की साझेदारी की थी।