कैलेंडर मॉडल को बिकिनी में देख फैंस के उड़े होश, देखिए बेहद हॉट Photos
रुही सिंह बेहद बोल्ड और हॉट गर्ल है जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं और इस वजह से ही उनके इंस्टाग्राम पर तीन लाख से उपर फॉलोअर्स हैं. रुही सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने हॉट और सेक्सी फोटोज से इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में रुही सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकनी में अपने फोटो शेयर किए हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस की नींद उड़ गई है.
रुही सिंह के इन फोटोज को अब तक हजारों लाइक भी मिल चुके हैं.रुही सिंह के इन फोटोज पर उनके इंस्टाग्राम फैन सेक्सी पिक और कुडी हॉटी लिख रहे हैं. हालांकि रुही सिंह ने कम फिल्मों में कम काम किया है लेकिन फैंस की कोई कमी नहीं हैं.
https://www.instagram.com/p/BsIwV7IBd3J/
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जन्मी रुही सिंह का सपना एक सिंगर बनने का था. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा, इस साल में ही रुही ने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया और 1 रनरअप रहीं.
https://www.instagram.com/p/BsGA4m2Bxzt/
साल 2012 में रुही ने कनेडियन डॉक्यूमेंट्री द वर्ल्ड बिफोर हर में काम किया, इनके काम से फिल्म मेकर मधुर भंडारकर खुश हुए. मधुर भंडारकर ने साल 2015 में रुही को मौका दिया और फिल्म कलेंडर गर्ल्स से उनका बॉलीवुड में डेब्यू कराया.
इसके बाद रुही ने हिंदी सिनेमा में साल 2016 में इश्क फॉरएवर और साल 2017 में तमिल फिल्म बोंगू में अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाई. हाल ही में रुही सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी रोमांटिक वेबसीरीज स्पोटलाइट 2 में नजर आईं थीं.