टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल होने के चलते हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल सके. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो गये हैं और वापस ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे में से पहले इशांत के फिट होने की खबर टीम इंडिया को सुकून देने वाली है.
वेस्टइंडीज के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. इस दौरान इशांत शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है.
सोमवार को इशांत शर्मा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘चोट से ठीक होने के बाद वापस ट्रेनिंग पर’
Back to training…after injury recovery pic.twitter.com/VoDsv4NOt4
— Ishant Sharma (@ImIshant) October 15, 2018
बता दें कि इशांत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा कर रहे हैं. विदेशी पिचों पर भी वह कारगर रहे हैं. इशांत ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में इशांत ने एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे. पांच टेस्ट मैचों में वह 18 विकेट चटकाने में सफल रहे थे. इशांत को चोट इंग्लैंड में ही आखिरी मैच के दौरान लगी थी.