एनकाउंटर में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुंची पंखुड़ी पाठक, बजरंग दल ने किया हमला
योगीराज में बजरंग दल का हौसला बुलंद है। ताजा मामला अलीगढ़ का है जहां समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक और उनके साथियों पर हमला किया गया है।
ये तब हुआ जब पंखुड़ी अलीगढ़ एनकाउंटर में मारे नौशाद और मुस्तकीम के परिवारों से अतरौली मिलने पहुंचे थे। उनके साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ऐक्टिविस्ट भी थे। ये तब हुआ जब पंखुड़ी सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी लगातार दे रही थी।
दरअसल विवेक तिवारी एनकाउंटर के बाद नौशाद और मुस्तकीम के परिजनों को इंसाफ दिलवाने की मांग हो रही है।
इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए जब पंखुड़ी पाठक आज अलीगढ़ पहुंची इसी दौरान उनपर हमला किया गया और उनके साथ के लोगों को बजरंग दल ने जमकर पीटा, जिसमें कई लोगों को चोट भी आई है।
पंखुड़ी पाठक ने सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी देते हुए लिखा, हम लोगों पर बजरंग दल के गुंडों के दुवारा हमला किया गया।
पंखुड़ी ने कहा, मेरी गाड़ी पर हमला किया गया और मेरे ड्राईवर को भी घायल करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि हमें यूपी पुलिस ने कोई मदद नहीं।
Attacked . @Uppolice not helping . Some people critical
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 6, 2018
अब सवाल उठता है कि क्या प्रदेश में बजरंग दल के गुंडे कानून व्यवस्था से खेलने में जरा भी पीछे नहीं हट रहे।