एक ‘देशप्रेमी’ ने इस तरह दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बनवाया अपने शरीर पर ‘खास’ टैटू
पुलवामा में हुए हमले के बाद पूरा देश के लोगों में इस वक़्त रोष है, और लोग अपने अपने तरीके से विरोध प्रकट कर रहे हैं। देशप्रेम का जज्बा ऐसे समय में लोगों के भावनाओं में देखने को मिलता है। शहीदों के परिवार के लिए फिल्म और खेल जगत से कई हस्तियां सामने आये हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ‘देशप्रेमी’ से मिलवाते हैं, जिसने शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने लिए 71 टैटू अपने शरीर पर बनवा लिए हैं। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गाँव के गोपाल सारण ने अपना शरीर शहीदों के नाम कर दिया है। अपने शरीर पर गोपाल सारण ने 71 शहीदों के नाम गुदवाए हैं।
इसमें पुलवामा के 42 शहीदों के अलावा बीकानेर जिले के 20 और रतहगढ़ के 9 जवानों के नाम शामिल हैं, और तिरंगा झंडा भी इन नाम के अलावा पीठ पर बनवाया है। हालांकि इस बात पर गोपाल के मन में रोष है कि बीकानेर संभाग मुख्यालय होने के बाद भी यहाँ पर शहीदों का स्मारक नहीं है।