उर्वशी रौतेला की ज़िंदगी की 3 बड़ी गलतियां, न करतीं तो बहुत अच्छा होता
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से एक विशेष पहचान बनाई है। इस एक्ट्रेस ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। फिर इन्होंने मिस दिवा का ख़िताब जीता और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। आज उर्वशी के देश-विदेश में लाखों फैंस है, पर जाने-अनजाने में इस एक्ट्रेस ने भी कुछ ऐसी गलतियां की है जिनका खामियाजा उर्वशी को भुगतना पड़ा है।
पहली गलती
उर्वशी ने साल 2012 में मिस इंडिया यूनिवर्स में भाग लिया था, और अपनी खूबसूरती और पर्सनालिटी के दम पर जीत भी गयी थी।
उर्वशी की उम्र उस वक़्त 17 साल थी और इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। इसके बाद उर्वशी को वह जीता हुआ ताज लौटाना पड़ा था। खबरों के अनुसार उर्वशी को यह नियम पहले से पता था |
दूसरी गलती
उर्वशी रौतेला की इस हरकत को उनकी गलती कहा जाए यह नासमझी, पता नहीं। उर्वशी का स्वाभाव करियर के शुरुआती दिनों में काफी अस्थिर था | खबरों के अनुसार वह मनीष मल्होत्रा की जन्मदिन पार्टी में बिना आमंत्रण चली गयी है |
इस पार्टी में उर्वशी ने कई बड़े सितारों के साथ तस्वीरें ली | इसके साथ उन्होंने मस्ती-मज़ाक में कई लोगो के फोटो बिगाड़ दिए | इस वजह से उन्हें सभी मेहमान Photobomber कह कर सम्बोधित कर रहे थे |
तीसरी गलती
उर्वशी रौतेला मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की बहुत बड़ी फैन है। इस बात का लोगो को तब पता चला जब उन्होंने मुम्बई में हुए जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट की टिकट ₹5 लाख में खरीदी।
उर्वशी की इस हरकत के लिए फैंस ने उन्हें कई नफरत भरे मैसेज भेजे। लोगो का कहना था कि इन पैसो से वह चैरिटी कर सकती थी जिनसे कई जरूरतमंदों का भला होता।