जान पर खेल गई लेडी सिंघम, बचाई दर्जनों की जान, खूब हो रही तारीफ़
वैसे तो हमारे देश में पुलिस की छवि बहुत खराब है, लेकिन जिस तरह से पांचों उंगलियां एक समान नहीं होती, वैसे ही हर पुलिस वाला भी भ्रष्ट और लालची नहीं होता। यहां ऐसे कई पुलिस वाले हैं जो वाकई जनता की सुरक्षा को तत्पर रहते हैं। ऐसा ही वाराणसी में एक महिला पुलिस अधिकारी ने किया।
अंकिता सिंह नाम की इस महिला पुलिस अधिकारी ने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई। इस खबर के फैलते ही लोग अंकिता के जज़्बे की तारीफ़ करते नहीं थक रहे। वाराणसी में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। इस इमारत में एक पटाखा फैक्ट्री थी और आग वहीं लगी। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
वाराणसी पुलिस में लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली सीओ चेतगंज डिप्टी एसपी अंकिता सिंह घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंची। वो उनका एरिया नहीं था फिर भी उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई। अंकिता आग वाली इमारत में अपनी जान पर खेलकर घुस गई और कई लोगों को बाहर निकाला। खुद बाद में वो खिड़की से बाहर आईं।
#Varanasi दो मंजिला मकान में विस्फोट हुआ, घायल मलबे में दबकर कराह रहे थे। उस वक़्त जान जोखिम में डाल चेतगंज सीओ अंकिता सिंह खिड़की से घर के अंदर दाखिल हुई, तीन घायलों को सकुशल बाहर निकाला। @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @narendramodi_in pic.twitter.com/jHbU78W3s0
— Lalit Pandey (ललित पांडेय) (@lalitpandey922) October 24, 2018
अंकिता ने अपना एरिया न होते हुए भी अपनी जान की परवाह किए बगैर दर्जनों लोगों की जान बचाकर साबित कर दिया हर पुलिस अधिकारी भ्रष्ट नहीं होता। ऐसे अधिकारी भी होते हैं जो अपना फ़र्ज़ निभाना बखूबी जानते हैं। अंकिता के इस काम की हर ओर तारीफ़ हो रही है।