इटली के विश्व प्रसिद्ध प्लेबॉय मॉरिजियो जफांटी का निधन हो गया. जफांटी 63 वर्ष के थे और 23 वर्षीय महिला के साथ संबंध बनाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. मामला बीते मंगलवार का है, जब वे एक यूरोपीय महिला के साथ निजी पल बिता रहे थे.
खबरों के मुताबिक महिला के साथ संबंध स्थापित करते समय उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जफांटी को जब हार्ट अटैक आया तो उसकी पार्टनर ने मेडिकल हेल्प के लिए कॉल भी किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मॉरिजियो जफांटी को बचाया नहीं जा सका.
जफांटी 17 साल की उम्र में ही नौकरी करने लगे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक नाइट क्लब से की थी, जहां उन्हें काफी मुश्किल काम दिया गया था. उन्हें सड़क पर चलती महिलाओं को अपनी बातों से लुभाना था, ताकि वे उनके नाइट क्लब में आ जाएं. क्लब से मिला ये मुश्किल काम जफांटी के लिए बाएं हाथ का खेल जैसा हो गया.
जफांटी को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने अपने जीवन में करीब 6 हज़ार से भी ज़्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए थे. साल 1986 में इटली के एक अखबार ने अपने आर्टिकल में कहा था कि जफांटी इटली के सबसे सफल प्रेमी हैं.