सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. एक बुजुर्ग कपल ने एक-दूसरे को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में खाना (Elderly Couple Fed Each Other) खिलाया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने भी इस वीडियो को इंटरनेट का सबसे बेस्ट वीडियो बताया है. ट्विटर पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे बाकी सोशल मडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और वाट्सऐप पर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी को अपने हाथ से खाना खिलाता है. फिर महिला भी उनको अपने हाथ से खाना खिलाने लगती है. आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो. अपने साथी से हमेशा प्यार, सम्मान और देखभाल करें, जैसे बुजुर्ग दंपति कर रहा है. आप जीवन के सभी उतार-चढ़ावों को खुशी से निकाल लेंगे.’
देखें Video:
https://twitter.com/ipskabra/status/1349018686112346115?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1349018686112346115%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fipskabra2Fstatus2F1349018686112346115widget%3DTweet
इस वीडियो को उन्होंने 12 जनवरी को शेयर किया था, जिसको अब तक हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…