इन तस्वीरों को देख बन जाएंगे घनचक्कर, माथा पीट लेंगे आप
कभी कभी कुछ तस्वीरें ऐसी अतरंगी मिल जाती है जिनको देख कर सबसे पहले तो ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है की आखिर ये तस्वीरें ली कैसे गयी है , क्युकी तकनीकी की दुनिया में हम इतना आगे निकल चुके है की इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है की किसी तस्वीर में किसी ग्राफ़िक्स का प्रयोग किया गया है या उसको इस ढंग से खींची गयी है वो एकदम वैसी ही लगे जैसी वो तस्वीर ली गयी है।
आज के समय में हर कोई अपनी जिंदगी में इतना बीजी रहता हैं की उसे खुद के लिए ही समय नहीं होता हैं। हर कोई अपनी दिक्कतों से परेशान रहता हैं और परेशानी की वजह से वो हँसना भूल जाता हैं। लेकिन आज हम आप की थोड़ी बहुत परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ ऐसी मजेदार तस्वीरें लेकर आये हैं जिन्हे देखने के बाद आप हसने को मजबूर हो जायेंगे।
1.चलती फिरती मधुशाला
2.विदेश से पंक्चर जोड़ने की पढ़ाई करके आये हैं
3.आईपॉड, आईपैड और I Paid कुछ समझे ?
4.पेड़ों को भी ठण्ड लगती है आखिर
5.ऐसी भी क्या जल्दी है भैया ?
6.इसे कहते हैं आविष्कार
7.बड़ा होकर तरक्की करेगा ये बालक
8.ऐसे टॉयलेट कहाँ होते हैं भाई ?
9.इसे कहते हैं Globalization
10. मन में लड्डू फूटा
11.ये दुल्हन किस की हैं भाई ?
12.अपने पति की लोकेसन चेक कर रही हैं अम्मा जी
13- ये मोहतरमा क्या कर रही है.
14- इस लडकें को देखों कितना मजा आ रहा है इसे.