इंटरनेट पर आये दिन कई एग्जाम से जुड़े प्रश्न वायरल होते रहते है. जिनके जवाब के साथ साथ प्रश्न भी काफी अजीब होते है. इस बार ज्युडिशियल एग्जाम के कुछ प्रश्न इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं. जो सभी को काफी पसंद आ रहे यही भरी संख्या में इन प्रश्नो को वायरल किया जा रह्जा है. कहते है ज्युडिशियल एग्जाम सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती है.
इंटरव्यू में कैंडिडेट्स का कॉन्फिडेंस लेवल भी चेक करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछे जाते है. इन प्रश्नो का जवाब देने से पहले हमें ध्यान से पूछे गए सवाल को समझना चाहिए उसके बाद ही हमें उनका उत्तर देना चाहिए.
यदि हमें पूछा गया सवाल समझ में नहीं आया है तो हमें इंटरव्यूअर से यह सवाल दोबारा पूछना चाहिए. ऑस्कर हम प्रश्न को समझे बिना ही जवाब दे देते हैं. जिससे हमारा इम्प्रेशन खराब हो जाता है.
प्रश्न : कोई लड़की लड़के का पीछा कर रही है तो, वह कौन सा ऑफेंस होगा?
उत्तर : स्टॉकिंग ऑफेंस
प्रश्न : कोई लड़का लड़की का रोरना पीछा करता है लेकिन न तो कोई कमेंट करता है और न ही छेड़खानी ये कौन सा ऑफेंस है?
उत्तर : इस प्रश्न का जवाब भी स्टॉकिंग ऑफेंस होगा.
प्रश्न : पोस्टमार्टम CRPC में कहा डिफाइन है?
उत्तर : इसका कहीं भी डिफाइन नहीं किया गया है. हालांकि इसका प्रोविजन CRPC के आर्टिकल 173 में जिक्र है.
प्रश्न : इन्क्वेस्ट क्या होता है?
उत्तर : जब कोई आत्महत्या कर लेता है तो लाश को बिना टच करे सबूत इकठ्ठा करना इनक्वेस्ट कहलाता है.
प्रश्न : इन्क्वारी क्या होती है?
उत्तर : पुलिस की कस्टडी में यदि किसी की मृत्यु या बलात्कार हो जाता है तो इन्क्वायरी की जाती है. जो ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट कर सकता है.
प्रश्न : ट्रिपल तलाक क्या होता है?
उत्तर : मुस्लिम समुदाय का पति अपनी पत्नी को जब 3 बार तलाक तलाक तलाक बोलता है, तो उसे ही ट्रिपल तलाक कहा जाता हैं.
प्रश्न : राइड टू प्राइवेसी क्या होती है?
उत्तर : 9 जजों की बेंच को ही राइट टू प्राइवेसी कहा जाता हैं.
प्रश्न : क्या किसी लड़के का बलात्कार हो सकता है ?
उत्तर : किसी भी लड़के का रेप तो नहीं हो सकता है हालांकि उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट हो सकता है.