उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एसओ प्रवीण कुशवाहा का धुँआधार वीडियो वायरल होने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि विडियो में इंस्पेक्टर एक व्यक्ति की मौत की तफ्तीश के लिए गये हुए थे, इसी दौरान महिला के सामने सिगरेट पीकर धुएं का छल्ला उड़ाते हुए नजर आए.
दरअसल प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध हालत में कल्लू निर्मल की मौत हो गई थी. इस घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे. इस दौरान एसओ प्रवीण कुशवाहा को भीड़ के बीच महिलाओं पर सिगरेट का धुँआ उड़ाना काफी भारी पड़ गया.
इतना ही नहीं, सिगरेट जलाकर कश उड़ाते समय इंस्पेक्टर यह भूल गए कि उनके आसपास कई महिलाएं भी खड़ी है और वह लगातार महिलाओं के ऊपर सिगरेट के धुंए का छल्ला उड़ाते रहे.
इस बीच किसी ने थानेदार का विडियो बना लिया और यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक सिंह ने थानेदार प्रवीण कुशवाहा पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.