नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रैस हिना खान अक्सर अपने कपड़ों को लेकर विवादों में रहती हैं. बिग बॉस में फाइनल तक अपना सफ़र तय करने वाली हिना बिग बॉस के घर में भी अपने कपड़ो को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही थी. वह घर में अकेली ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिसके कपड़े हर दिन नए होते थे.
कपडे की वजह से सोशल मीडिया पर होती हैं ट्रोल
कपडे की वजह से हिना को सोशल मीडिया पर भी कई बार ट्रोल का शिकार हुई हैं. हाल ही में हिना ने एक डिजाइजनर आउटफिट की तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा. लोगो ने तरह तरह के कमेंट किये और उनका खूब मजाक उड़ाया.
She looks likes that cigarettes stand of Salman Khan’s father from Maine Pyaar Kiya. pic.twitter.com/zW4UzGaLxz
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) March 11, 2018
Ye dekho my dream girl or bakwas comment ??????? @eyehinakhan me iski complain karunga abhi ??? pic.twitter.com/eZX5KTBY70
— pratik✨ (@KavaPratik1) March 13, 2018
हिना ने भी दिया करारा जवाब
लेकिन इस बार हिना खान ने भी ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. हिना ने ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा, ”कपड़े नहीं बल्कि आपकी पर्सनलिटी स्टाइल स्टेटमेंट बनती है। अगर ऐसा नहीं होता तो हर डिजाइनर खुद के बनाए हुए कपड़े पहनकर रैंप पर चलते।” एक व्यक्ति ने हिना खान से सवाल करते हुए लिखा, 6000-60 कितने होते हैं। हिना ने इन्हें जवाब देते हुए कहा, ”मैं जो भी कर रही हूं उसमें अच्छी हूं।”