रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म ‘2.0’ को वर्ल्डवाइड 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है. फिल्म ने पहले दिन 70 करोड़ कमाए है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलगु वर्जन को मिलाकर फिल्म ने इतनी कमाई की है. हालांकि फिल्म ‘2.0’ के सिर्फ हिंदी वर्जन ने लगभग 20.25 करोड़ रु. का कारोबार किया है जो फिल्म के लिए बेहद अच्छी खबर मानी जा रही है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा है कि ‘नॉन हॉलीडे रिलीज…नॉन फेस्टिवल पीरियय….बावजूद इसके फिल्म ‘2.0’ को सुपर स्टार्ट मिला है….ध्यान में रखते हुए कि ये एक डब्ड फिल्म है और फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी लेट ओपन हुई, बिज मजबूत है…थर्सडे को 20.25..नोट: हिंदी वर्जन’
Non-holiday release… Non-festival period… Yet, #2Point0 takes a SUPER START… Keeping in mind the fact that it’s a dubbed film + advance bookings opened very late, the biz is STRONG… Thu ₹ 20.25 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2018
फिल्म के तमिल और तेलगु, दोनों वर्जेन ने ओपनिंग डे पर 20 करोंड़ का बिजनेस किया है. रिपोर्ट है कि फिल्म देश से बाहर भी अच्छा कारोबार कर रही है तो इस तरह से देखा जाए तो फिल्म को अच्छी शुरूआत मिली है.
बता दें, फिल्म में जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. फिल्म का बजट लगभग 510 करोड़ का बताया गया है. फिल्म के ग्राफिक्स को खूब पसंद किया गया है. रजनीकांत के फैन्स फिल्म को बेहद पसंद कर रहें है.
‘2.0’ को लायका प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है और हिंदी वर्जन को धर्मा प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है. इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया हैं.